
टकरार भी दोस्तों से है, प्यार भी दोस्तों से है
रूठना भी दोस्तों से है, मानना भी दोस्तों से है
बात भी दोस्तों से है, मिसाल भी दोस्तों से है
नशा भी दोस्तों से है, शाम भी दोस्तों से है
ज़िन्दगी की शुरुवात भी दोस्तों से है,
ज़िन्दगी मैं मुलाकात भी दोस्तों से है
मोहब्बत भी दोस्तों से है, इनायत भी दोस्तों से है
काम भी दोस्तों से है, नाम भी दोस्तों से है
ख्याल भी दोस्तों से है, अरमान भी दोस्तों से है
ख्वाब भी दोस्तों से है, माहोल भी दोस्तों से है
यादें भी दोस्तों से है, मुलाकातें भी दोस्तों से है
सपने भी दोस्तों से हैं, अपने भी दोस्तों से है
या यूं कहूं यारो अपनी तो दुनिया ही दोस्तों से है !!!